घरेलु हिंसा पर प्रश्नोत्तर

अमोल मालुसरे से जानिए घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 व नियम 2006

अमोल मालुसरे-घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण नियम 2006 की नियम 9 में विहित किये गये अनुसार आपतकालीन मामलों में की जाने वाली कारवाही प्रक्रिया क्या है?

leave a comment »

उत्तर- घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण नियम 2006 की धारा 6

में विहित किये गये अनुसार  आपतकालीन मामलों में की जाने वाली कारवाही निम्नानुसार-

 

 नियम 9. आपतकालीन मामलों में की जाने वाली कारवाही-

यदि संरक्षण अधिकारी या किसी सेवा प्रदाता को ई- मेल या किसी टेलीफोन काल या उसी रुप में व्यथित व्यक्ति या किसी ऐसे अन्य व्यक्ति से विश्वसनीय सूचना प्राप्त होती है जिसके पास यह विश्वास किए जाने का कारण है कि घरेलु हिंसा का कृत्य हो रहा है या होने की संभावना है और ऐसी किसी आपतकालीन स्थिती में यथास्थिति संरक्षण अधिकारी या सेवा प्रदाता तत्काल पुलिस की सहायता मांगेगा, जो यथास्थिति संरक्षण अधिकारी या सेवा प्रदाता के साथ घटना  स्थल पर जाएगी और घरेलु दुर्घटना रिपोर्ट को अभिलिखित करेगा तथा अधिनियम के अधीन समुचित आदेश प्राप्त करने के लिए उसे अविलंब मजिस्ट्रेट को प्रस्तुत करेगा।

Written by 11amol

September 22, 2011 at 11:05 am

Leave a comment