घरेलु हिंसा पर प्रश्नोत्तर

अमोल मालुसरे से जानिए घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 व नियम 2006

अमोल मालुसरे- घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत अनुतोषों के आदेश अभिप्राप्त करने के लिए धारा 27 में विहित किये गये अनुसार अधिकारिता की प्रक्रिया क्या है?

leave a comment »

 

उत्तर- घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 27 में विहित किये गये अनुसार अधिकारिता की प्रक्रिया निम्नानुसार

27.  अधिकारिता-

 (1)  यथास्थिति, प्रथम वर्ग के न्यायिक मजिस्ट्रेट या महानगर मजिस्ट्रेट का न्यायालय, जिसकी स्थानीय सीमाओं के भीतर, जहाँ-

क] व्यथित व्यक्ति स्थायी रुप से या अस्थायी रुप से निवास करता है या कारबार करता है या नियोजित है; या

 

ख] प्रत्यर्थी निवास करता है या कारबार करता है या नियोजित है; या

 

ग] हेतुक उदभुत होता है,

इस अधिनियम के अधीन कोई संरक्षण आदेश और अन्य आदेश अनुदत्त करने और इस अधिनियम के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए सक्षम न्यायालय होगा।

 

(2)  इस अधिनियम के अधीन किया गया आदेश समस्त भारत में प्रवर्तनीय होगा।

Written by 11amol

September 22, 2011 at 10:52 am

Leave a comment