घरेलु हिंसा पर प्रश्नोत्तर

अमोल मालुसरे से जानिए घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 व नियम 2006

अमोल मालुसरे- घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत अनुतोषों के आदेश अभिप्राप्त करने के लिए धारा 24 में विहित किये गये अनुसार न्यायालय को आदेश की प्रतियों का नि:शुल्क दिया जाने की प्रक्रिया क्या है?

leave a comment »

 उत्तर- घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 24 में विहित किये गये अनुसार न्यायालय को आदेश की प्रतियों का नि:शुल्क दिया जाने की प्रक्रिया निम्नानुसार

धारा 24.  न्यायालय को आदेश की प्रतियों का नि:शुल्क दिया जाना-

मजिस्ट्रेट, सभी मामलों में, जहाँ उसने इस अधिनियम के अधीन कोई आदेश पारित कर दिया है, वहाँ यह आदेश देगा कि ऐसे आदेश की एक प्रति आवेदन के पक्षकारों को, उस पुलिस थाने के भारसाधक पुलिस अधिकारी को, जिसकी अधिकारिता में मजिस्ट्रेट के पास आवेदन किया गया है, और न्यायालय की अधिकारिता की स्थानीय सीमाओं के भीतर कोई सेवा प्रदाता, अवस्थित है और यदि किसी सेवा प्रदाता ने उस सेवा प्रदाता को किसी घरेलु घटना की रिपोर्ट को रजिस्ट्रीकृत किया है, नि:शुल्क देगा।

Written by 11amol

September 22, 2011 at 10:50 am

Leave a comment