घरेलु हिंसा पर प्रश्नोत्तर

अमोल मालुसरे से जानिए घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 व नियम 2006

अमोल मालुसरे- घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के तहत अनुतोषों के आदेश अभिप्राप्त करने के लिए धारा 22 में विहित किये गये अनुसार प्रतिकर आदेश की प्रक्रिया क्या है?

leave a comment »

उत्तर- घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 22 में विहित किये गये अनुसार प्रतिकर आदेश निम्नानुसार

22. प्रतिकर आदेश-

अन्य अनुतोषों के अतिरिक्त, जो इस अधिनियम के अधिन अनुदत्त की जाएं, मजिस्ट्रेट व्यथित व्यक्ति द्वारा किए गए आवेदन पर, प्रत्यर्थी को क्षति के लिए, जिसके अन्तर्गत उस प्रत्यर्थी द्वारा की गई घरेलु हिंसा के कार्यों द्वारा मानसिक यातना और भावनात्मक संकट सम्मलित है, प्रतिकर और नुकसानी का संदाय करने के लिए प्रत्यर्थी को निदेश देने का आदेश पारित कर सकेगा।

Written by 11amol

September 22, 2011 at 10:49 am

Leave a comment