घरेलु हिंसा पर प्रश्नोत्तर

अमोल मालुसरे से जानिए घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 व नियम 2006

अमोल मालुसरे-घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 के अनुसार धारा 35 में विहित किये गये अनुसार सदभावपूर्वक की गई कार्वाही के लिए संरक्षण की प्रक्रिया क्या है?

leave a comment »

उत्तर- घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 35 में विहित किये गये अनुसार सदभावपूर्वक की गई कार्वाही के लिए संरक्षण निम्नानुसार –

धारा 35. सदभावपूर्वक की गई कार्वाही के लिए संरक्षण-

इस अधिनियम या उसके अधीन बनाए गए किसी नियम या किए गए आदेश के अधीन सदभावपूर्वक की गई या की जाने के लिए आशयित किसी बात से कारित या कारित होने वाले किसी नुकसान के लिए कोई भी वाद, अभियोजन या अन्य विधिक कार्यवाही संरक्षण अधिकारी के विरुद्ध नहीं होगी।

Written by 11amol

September 22, 2011 at 10:56 am

Leave a comment