घरेलु हिंसा पर प्रश्नोत्तर

अमोल मालुसरे से जानिए घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 व नियम 2006

अमोल मालुसरे-घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण नियम 2006 की नियम 6 में विहित किये गये अनुसार मजिस्ट्रेट को आवेदन की प्रक्रिया क्या है?

leave a comment »

उत्तर- घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण नियम 2006 की धारा 6

में विहित किये गये अनुसार  मजिस्ट्रेट को आवेदन प्रक्रिया निम्नानुसार-

 

नियम 6. मजिस्ट्रेट को आवेदन-

(1)  व्यथित व्यक्ति का प्रत्येक आवेदन धारा 12 के अधीन प्ररुप 2 या उसके यथासंभव निकटतम रुप में होगा।

(2)  कोई व्यथित व्यक्ति उपधारा (1)  के अधीन अपने आवेदन पत्र को तैयार करने में संरक्षण अधिकारी की सहायता ले सकेगी और उसे संबंद्ध मजिस्ट्रेट को भेजेगी।

(3)  व्यथित व्यक्ति के अशिक्षित होने की दशा में, संरक्षण अधिकारी आवेदन पत्र को पढेगा और उसकी अंतर्वस्तु को उसे समझाएगा।

(4)  धारा 23  की उपधारा (2)  के अधीन फाइल किए जाने वाला शपथ पत्र प्ररुप 3 में होगा।

(5)  आवेदन धारा 12 के अधीन निपटाए जाएंगे और आदेशों का प्रवर्तन उसी रिती में होगा जो दंड प्रक्रिया संहाता, 1973 (1974 का 2)  की धारा 125  के अधीन अधिकारिता है।

Written by 11amol

September 22, 2011 at 11:03 am

Leave a comment