घरेलु हिंसा पर प्रश्नोत्तर

अमोल मालुसरे से जानिए घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 व नियम 2006

अमोल मालुसरे-घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण नियम 2006 की नियम 5 में विहित किये गये अनुसार घरेलु हिंसा की रिपोर्ट की प्रक्रिया क्या है?

leave a comment »

उत्तर- घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण नियम 2006 की धारा 5

में विहित किये गये अनुसार  घरेलु हिंसा की रिपोर्ट प्रक्रिया निम्नानुसार-

नियम 5.  घरेलु हिंसा की रिपोर्ट-

(1)  संरक्षण अधिकारी घरेलु हिंसा की शिकायत मिलने पर प्ररुप 1 में घरेलु हिंसा की रिपोर्ट तैयार करेगा और उसे मजिस्ट्रेट को देगा और उसकी प्रतियां स्थानीय अधिकारिता की सीमाओं के भीतर जहां ऐसी घरेलु हिंसा होना अभिकथित है, के पुलिस थाना के भार साधक पुलिस अधिकारी को और उस क्षेत्र के सेवा प्रदाताओं को भेजेगा।

 

(2)  किसी  व्यथित व्यक्ति के अनुरोध पर, कोई सेवा प्रदाता प्ररुप 1  में घरेलु हिंसा रिपोर्ट अभिलिखित करेगा और उसकी एक प्रति मजिस्ट्रेट को और उस क्षेत्र में अधिकारिता रखने वाले उस संरक्षण अधिकारी को, जहाँ ऐसी घरेलु हिंसा होना अभिकथित है, भेजेगा।

Written by 11amol

September 22, 2011 at 11:03 am

Leave a comment